https://www.effectivegatecpm.com/ttk8vgfdtp?key=290396ef568e5424d06750c7b9394809

वैभव सूर्यवंशी ने लगाया IPL का तेज शतक: RR ने GT को 8 विकेट से हराया

IPL 2025 के 47वा मुकाबला में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया। वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास के दूसरे तेज शतक लगने वाले खिलाड़ी बने और भारत का पहला। वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक लगाया। उसके इस पारी में 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे। वह यूसुफ पठान की रिकॉर्ड तोड़ा। 



सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुएं 20 ओवरों में 4 पर 209 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 84 रन वही जोश बटलर 50 और सई सुदर्शन ने 39 रन बनाए।


राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज एक बड़ा लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाजों ने शानदार 165 रनों की ओपनिंग साझेदारी करी। जिसमें वैभव सूर्यवंशी की 101 रन की पारी शामिल थे। उसके अलावा यशस्वी जयसवाल ने 70 रन तो कप्तान रियान पराग ने 32 रन बनाए। 


प्लेयर्स ऑफ द मैच 

वैभव सूर्यवंशी को उसके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्लेयर्स ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने IPL का तेज शतक लगाते हुए राजस्थान रॉयल्स का ही पुराना बल्लेबाज यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा।

No comments:

Post a Comment