Share This Post!

Tweet Share on Facebook Pin It

Top News

कोलकाता ने दिल्ली कैपीटलस को 14 रनों से हराया: नारायण ने 3 विकेट लिए

 IPL 2025, 48th मुकाबला में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपीटलस को 14 रनों से हराया। 



मंगलबार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता के बल्लेबाजों ने अच्छा शुरुवात तो दिया पर एक लंबे साझेदारी नहीं कर पाए। कोलकाता ने 20 ओवरों में 9 रन 204 रन बनाए। कोलकाता के अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। और रिंकू सिंह ने 36 रनों की पारी खेली। दिल्ली के मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए।


205 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के टीम 20 ओवरों 9 विकेट पर 190 रन बना पाए और 14 रनों से मैच हार गया। फाफ दु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए वही कप्तान अक्षर पटेल ने 43 रन बनाए और विपराज निगम ने é6 रन बनाए। सुनील नारायण ने 3 अहम विकेट लेकर मैच को अपने तरफ खींच लिया। उसके साथ वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिला।

सुनील नारायण को मैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने बड़ी किफायती गेंदबाजी किया था और के एल राहुल को रन आउट करके मैच पलट दिया था। उन्होंने 4 ओवरों में 3 विकेट लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post