Video: श्रेयस अय्यर कि कप्तानी में पंजाब किंग्स को मिला लगातार दूसरा जीत। प्रबसिमरन ने 68 रन बनाए: LSGvsPBKS मैच हाइलाइट्स

 IPL 2025 सीजन में पंजाब किंग्स को लगातार दूसरी जीत दर्ज हुई। पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। पंजाब किंग्स ने172 का लक्ष्य 16.2 ओवरों 2 विकेट गवा कर चेज कर लिया। प्रबसिमरन सिंह ने 32 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 52 रन बनाए ओर नेहाल वहधीरा ने 43 रन बनाए। LSG की ओर से दिग्भेश सिंह ने 2 विकेट लिया। बाकी गेंदबाजों ने कुछ प्रभाव नहीं डाल पाए।




मंगलबार को लखनऊ की ईकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। और लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बेटिंग करते हुएं 20 ओवरों 7 विकेट गवाकर 171 रन ही बना पाए। पंजाब की और से अर्शदीप सिंह को 3 विकेट मिला और बाकी गेंदबाजों को 1 विकेट करके मिला। LSG की ओर से सबसे ज्यादा निकोलस पूरन ने 44 रन बनाए। आयुश बडोनी ने 40 रन की पारी खेली और अब्दुल समद ने 27 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment