https://www.effectivegatecpm.com/ttk8vgfdtp?key=290396ef568e5424d06750c7b9394809

सनराइजर्स हैदराबाद को मिला शर्मनाक हार। वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की बॉलिंग सामने हुई तहस नहस| KKR vs SRH match result

 IPL 2025 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत हासिल किया। कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराया। ये एक बड़ी जीत है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पूरा 20 ओवर भी खेल नहीं पाया। 16.4 ओवरों में सिर्फ 120 रन बना पाए और ऑल आउट हो गए। हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा हेनरिक क्लासेन 33 और कमीनंदू मेंडिस ने 27 रन रन की पारी खेली। कोलकाता नाइट राइडर्स की और से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3- 3 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा ने तो टॉप आर्डर बल्लेबाजों को तहसनहस कर दिया।



गुरुवार को कोलकाता ईडन गार्डन स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी और पावरप्ले के अंदर ही 2 विकेट झटके। लेकिन फिर कोलकाता के और से कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगीकृष रघुवंशी ने पारी को संभालते हुए 200 का लक्ष्य रखा। कोलकाता के और से वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रन और अंगीकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 50 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 38 और रिंकू सिंह ने 32 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने उतना कुछ प्रभाव नहीं डाल पाए।




No comments:

Post a Comment