Share This Post!

Tweet Share on Facebook Pin It

Top News

क्या CSK अपना होम ग्राउंड का रिकॉर्ड जारी रख पाएगा| क्या RCB मरेगा बाजी| CSK vs RCB Match Preview

 IPL 2025: Match 8 CSK vs RCB 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025, मैच नंबर 8 आज CSK का मुकाबला RCB से होने वाला है। ये एक बड़ा मुकाबला होने वाला है। ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड MA चिदंबरम stadium में शाम के 7:30 बजे खेला जाएगा। CSK ने मुंबई इंडियंस को और RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पहले मैच में हराया है। पिछले सीजन जब ये दोनो टीम एक दूसरे खेले थे तब RCB ने CSK को हरा कर प्ले ऑफ में पहुंचा था।
मैच का डिटेल्स 
IPL 2025: Match 8 CSK vs RCB


RCB vs CSK
स्थान: MA चिदंबरम stadium, चेन्नई 
दिनांक: 28 मार्च 
दिन/टाइम: शुक्रवार, शाम 7:30
P M


दोनों टीमों का स्थिति 
नूर अहमद
नूर अहमद पिछले मैच शानदार प्रदर्शन किया था और उसका फॉर्म भी अच्छा है। इसके अलावा सीएसके के पास रविन्द्र जड़ेजा और रवीचंद्रन अश्विन जैसे क्वालिटी स्पिनर हैं। बल्लेबाजी में देखे रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड अच्छे फॉर्म में है।

विराट कोहली और फिल सॉल्ट 

RCB के तरफ से विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था। जहा विराट कोहली नाबाद 59 रन और फिल सॉल्ट ने 56 रन बनाए थे। बॉलिंग में देखे तो कृणाल पांड्या अच्छा फॉर्म में हैं जिन्होंने 3 विकेट लिया था और प्लेयर ऑफ़ डॉ मैच भी था। इसके अलावा इस टीम में लियाम लिविंग्स्टोन और रजत पाटीदार जैसे अच्छे बल्लेबाजी है।

हेड टू हेड 

दोनों टीमों की हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर बैंगलोर पर भारी है। दोनों टीमों ने अभी तक 34 मैच खेले हैं जिसमें चेन्नई को 22 मैचों में और RCB को 11 मैच में जीत मिली है एक का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं चेन्नई में दोनों ने 9 मैच खेला है जिसमे 8 बार चेन्नई और सिर्फ 1 बार RCB को जीत मिला है।

पिच और वैदर रिपोर्ट

आज चेन्नई का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा पूरे दिन धूप निकाल रहेगा और बारिश का कोई भी चांस नहीं है। तापमान 26 से 36 डिग्री तक होगा। 
चिदंबरम स्टेडियम के पिच बोले तो स्पिनर्स को बहुत मदद मिलेगा। यहां कुल मिला कर 86 IPL मैच खेला गया है जिसमें पहले बेटिंग करने वाले टीम 49 मैच जीता है और चेज करने वाले टीम 37 मैच जीता हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-12

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद।


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल और देवद पैडिकल 



#क्रिकेट समाचार, #क्रिकेट ट्रेंड्स, #लाइव स्कोर, #क्रिकेट हिंदी, #मैच अपडेट, #आईपीएल न्यूज़, #T20 वर्ल्ड कप, #भारतीय क्रिकेट, #क्रिकेट हाइलाइट्स, #क्रिकेट एनालिसिस








Post a Comment

Previous Post Next Post